कैप्टन के महल के सामने धरने पर किसान की मौत
पटियाला, 19 फरवरी (दमनजीत सिंह)- भारतीय किसान यूनियन एकता उगाराहां द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के सामने आयोजित धरने के दौरान एक किसान की मौत की खबर है। जानकारी देते हुए पटियाला यूनियन के ज़िला अध्यक्ष जसविंदर सिंह ब्रास ने बताया कि कल धरने के दौरान पटियाला के बठोई कलां गांव के किसान नरेंद्रपाल काला की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
#कैप्टन के महल के सामने धरने पर किसान की मौत