किसानों के लिए मुफ्त बिजली जारी रखने के लिए 9330 करोड़ रुपये

चंडीगढ़, 5 मार्च (विक्रमजीत सिंह मान)- वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रखने के लिए बजट में 9330 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृदा एवं जल संरक्षण के लिए 194 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी पेश किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के स्तर को ऊंचा उठाने और वर्तमान आर्थिक परिवेश की मांगों के अनुरूप बनाने के लिए बजट में 16987 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। बजट में परिवहन के लिए 550 करोड़ रुपये रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को 467 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया और उनके लिए 390 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है। आयुष्मान योजना के लिए बजट में 557 करोड़ रुपये आरक्षित किये गये हैं।