प्रधानमंत्री शुक्रवार को राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान करेंगे

नई दिल्ली, 7 मार्च - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राजधानी स्थित भारत मंडपम में एक समारोह के दौरान प्रथम राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान करेंगे और इस दौरान वह उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड) कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। पीएमओ के मुताबिक सकारात्मक बदलाव लाने के वास्ते रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की परिकल्पना एक प्रारंभिक मंच के रूप में की गई है।