सिंगल ज्ञानवापी मामले में आज होगी सुनवाई


नई दिल्ली, 1अप्रैल - ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति की उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट एक अप्रैल को सुनवाई करेगा जिसमें मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में हिंदुओं को पूजा की अनुमति देने वाले निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। बेंच 26 फरवरी के फैसले को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमिटी की याचिका पर सुनवाई करेगी। हाई कोर्ट ने कमिटी की याचिका खारिज कर दी थी। कमिटी ने जिला अदालत के 31 जनवरी के आदेश को चुनौती दी थी। जिला अदालत ने अपने आदेश में हिंदुओं को तहखाने में पूजा करने की अनुमति दी है। हाई कोर्ट ने 26 फरवरी को अपने आदेश में हिंदुओं को पूजा रोकने के उत्तर प्रदेश सरकार के 1993 के निर्णय को अवैध बताया था।