महाराष्ट्र: अहमदनगर जिले के अकोले मे प्रवरा नदी में दो युवक पानी में डूबे


अहमदनगर , 23 मई - अहमदनगर जिले के अकोले मे प्रवरा नदी में दो युवक पानी में तैरते वक्त डूब गए जिन्हें ढूंढने के लिए SDRF के टीम को बुलाया गया परंतु टीम के कर्मचारियों की बोट तेज बहाव के कारण पलट गई जिसमें 3 जवानों को मौत हो गई।