राहुल गांधी फौज में आकर नौकरी करें - वीके सिंह
पठानकोट (जम्मू-कश्मीर), 27 मई - कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, "राहुल गांधी को मैं एक ही सलाह देता हूं कि वह फौज में आकर नौकरी करें और फिर ये सब बोलें। बिना नौकरी किए, बिना फौज में गए ये सब बोलना उचित नहीं है.." केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खासियत है कि वह झूठ बोलते हैं और लोगों को ऐसा महसूस कराते हैं कि वही सच बोल रहे हैं। तो उनके बात पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। लोगों को उनकी असलियत दिखाई दे रही है।"
#राहुल गांधी फौज में आकर नौकरी करें - वीके सिंह