इलेक्शन ड्यूटी के दौरान BLO की मृत्यु पर DM का ब्यान 

जाजपुर (ओडिशा), 1 जून - इलेक्शन ड्यूटी के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी(BLO) की मृत्यु पर जाजपुर DM निखिल पवन कल्याण ने कहा, "BLO ड्युटी में थे, उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद वे थोड़ी देर कुर्सी पर बैठे और फिर उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मुझे इसका दुख है वे हमारे बीच नहीं हैं। ECI की गाइडलाइन के मुताबिक जो भी सहायता होगी वह प्रदान की जाएगी। 10 दिन के भीतर हम यह सहायता प्रदान करेंगे..."

#इलेक्शन ड्यूटी के दौरान BLO की मृत्यु पर DM का ब्यान