राहुल जी बचपने की बातें करते हैं - नायब सिंह सैनी
गुरुग्राम, 3 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "राहुल जी बचपने की बातें करते हैं...मोदी जी जहां दुनिया में देश का सम्मान और गौरव बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, वहीं राहुल गांधी इसे घटाने के लिए काम कर रहे हैं...ना उनकी (राहुल गांधी) नीति है ना ही नीयत है...मोदी जी के पास नीयत और नीति दोनों है..."
#राहुल जी बचपने की बातें करते हैं - नायब सिंह सैनी