अकाली दल नहीं कर सका राष्ट्रीय एजेंडा तय - प्रेम सिंह चंदूमाजरा
चंडीगढ़, 6 जून- शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने श्री आनंदपुर साहिब से चुनाव हारने के बाद अकाली दल की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि शिरोमणि अकाली दल की हार कारण न तो यहां की और न वहां की कोई नीति बनी है। उन्होंने आगे कहा कि अकाली दल राष्ट्रीय एजेंडा तय नहीं कर पाया है और हम लोगों को समझाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी कमियों को दूर करने के लिए हाईकमान को मंथन करने की जरूरत है।
#अकाली दल नहीं कर सका राष्ट्रीय एजेंडा तय - प्रेम सिंह चंदूमाजरा