दो दिन में देश की जनता के करोड़ों रुपए लूटे गए- नाना पटोले
मुंबई, 7 जून - महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "जैसे-जैसै बीजेपी के सांसद नीचे जा रहे थे वैसे-वैसे शेयर बाजार भी गिर रहा था। दो दिन में देश की जनता के करोड़ों रुपए लूटे गए हैं। प्रधानमंत्रीऔर अमित शाह ने इस बारे में पहले कहा था, तो राहुल गांधी ने सच बात कही है।"
#दो दिन में देश की जनता के करोड़ों रुपए लूटे गए- नाना पटोले

