NEET-UG मामले में CBI की पहली FIR


नई दिल्ली, 24 जून -नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 18 जून को कराए गए UGC-NET एग्जाम और 5 मई को NEET-UG एग्जाम में कथित तौर पर पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। यूजीसी नेट के बाद सीबीआई ने शिक्षा मंत्रालय से मिली शिकायत पर 23 जून को NEET-UG एग्जाम के लिए भी कथित रूप से हुए पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। सीबीआई ना केवल दोनों पेपरों में 'पेपर लीक गैंग' का पता लगाएगी, बल्कि इस मामले में अगर एनटीए के किसी टॉप अधिकारी से लेकर निचले कर्मचारी तक भी तार जुड़े हुए हैं, तो उसे भी गिरफ्तार करेगी। इस मामले में सीबीआई द्वारा बनाई गई विशेष टीम पटना और गोधरा भी पहुंची है।