दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरी; 1 की मौत, 5 घायल, फ्लाइट्स रोकी गईं


नई दिल्ली, 28 जून दिल्ली में बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजे टर्मिनल-1 की छत गिर गई। इसकी चपेट में कई टैक्सियां और कारें आ गईं। इनमें बैठे 6 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। छत गिरने की घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स अगले आदेश तक सस्पेंड कर दी गई हैं। शुक्रवार को भी बारिश के चलते दिल्ली-NCR के कई इलाकों में 2 से 4 फीट तक पानी भर गया है।