दिल्ली एयरपोर्ट हादसा: पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली, 28 जून- दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मृतकों के परिवार को 20 लाख रुपये और घायलों को 3-3 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। अधिकारियों ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित कर रहे हैं। बता दें कि सुबह भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा गिर गया था, जिसे नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था।