जालंधर पुलिस ने ड्रग तस्करों की 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति की जब्त 

जालंधर, 18 जुलाई- पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करते हुए ड्रग मनी से खरीदी गई 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। उन्होंने बताया कि 17 आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन 1 जालंधर में धारा 21सी-29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत दिनांक 27-04-2024 को एफआईआर 57 दर्ज की गई है। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 48.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और अब पुलिस ने उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।