नीति आयोग की बैठक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया
दिल्ली, 27 जुलाई - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नीति आयोग की बैठक पर कहा कि नीति आयोग की बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक हुई है। विकसित भारत 2047 के लिए क्या कार्य किए गए हैं, देश को कैसे आगे बढ़ना है इसके लिए राज्य ने क्या-क्या किया है इसका ब्यौरा दिया गया। महाराष्ट्र में जो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू हैं उनकी मैंने जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में नदी जोड़ो परियोजना की बात कही, मुख्यमंत्रियों की ओर से कई बातें रखी गई और प्रधानमंत्री ने भी 2047 तक विकसित भारत के लिए क्या-क्या करना है उसका संदेश दिया।
#नीति आयोग की बैठक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया