नए कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का बयान
दिल्ली, 14 जनवरी - नए कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि मैंने 1981 से इस कार्यालय को देखा। मैं कश्मीर का रहने वाला हूं तो 1983 से लेकर मेरा 80% दिल्ली आना-जाना इसी (पुराना कांग्रेस कार्यालय) कार्यालय से रहा है। चाहे इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी जी का समय हो, अब खरगे जी का समय है तो इसी जगह से रही है। आज नया कार्यालय बनाना निश्चित रूप से देश के कांग्रेसियों के लिए मुबारक की बात है और आप सभी जानते हैं कि हम सबसे पुरानी पार्टी हैं। हमने ज्यादातर समय देश में शासन किया था, हमने राज्यों में शासन किया है। लेकिन हमारे बाद जो पार्टियां सत्ता में आईं, उन्होंने 6-6 महीने में पांच स्टार जैसे कार्यालय बनाए, लेकिन कांग्रेस ने दूर-दूर गांव के इलाकों में अपना फैलाव किया...लेकिन आज समय की ज़रूरत बन गई है प्रतिस्पर्धा का समय है। ऐसे में 20 साल बाद ज़मीन अलॉट होने पर हमारा ऑफिस बनकर तैयार हो गया। लेकिन हमारी यादें इस कार्यालय के साथ ज्यादा रहेंगी।