पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय निशानेबाजों का धमाल, रमिता के बाद अर्जुन भी फाइनल में
नई दिल्ली, 28 जुलाई - भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अर्जुन क्वालीफाइंग राउंड में 7वें स्थान पर रहे। इस इवेंट में संदीप सिंह ने भी हिस्सा लिया था लेकिन वह 629.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे। अर्जुन के कुल 630.1 अंक थे।
#पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय निशानेबाजों का धमाल
# रमिता के बाद अर्जुन भी फाइनल में