जम्मू तवी को ट्रेन में बॉम्ब होने की आशंका के चलते  चैकिंग के लिये रोका गया 


नई दिल्ली, 30 जुलाई -जम्मू फ़िरोज़पुर वापिस आने वाली ट्रेन जम्मू तवी को ट्रेन में बॉम्ब होने की आशंका के चलते कासु बेगू स्टेशन पर चैकिंग के लिये रोका गया रेल पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर ट्रेन को रोका गया है सूचना के बाद रेल पुलिस और पंजाब पुलिस ट्रेन की सर्च के लिए कासू बेगू रेलवे सटेशन पर पहुँचा सुरक्षा एजांसियो द्वारा की जा रही है ट्रेन की चैकिंग ये ट्रेन जम्मू से फ़िरोज़पुर आने के बाद बाथिंदा जा रही थी की इसको कासु बेगू सतेशन पर रोक लिया गया है

# जम्मू तवी