आज हम फख्र महसूस कर रहे हैं:सुखजिंदर सिंह रंधावा
नई दिल्ली, 15 जनवरी -कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के बारे में कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा "इससे हमें ऊर्जा मिलेगी। कांग्रेस का जो इतिहास है जैसे हमने देश को आज़ाद कराया। लोगों ने अपनी शहादत दी जिनका इतिहास यहां लिखा है। आज हम फख्र महसूस कर रहे हैं कि देश को आज़ाद कराने में कांग्रेस के बड़ों ने शहादत दी। यह कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास है जो बीजेपी जैसा नहीं है। बीजेपी, जो काले पानी से माफी मांगकर आए, पेंशन लगवाते रहे उनके नाम पर यह वोट मांग रहे हैं...।"
#सुखजिंदर सिंह रंधावा