मुंबई के CST स्टेशन को RDX से उड़ाने की धमकी देने वाले सचिन शिंदे को जीआरपी ने हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
महाराष्ट्र, 9 अगस्त - GRP ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को RDX से उड़ाने की धमकी देने वाले फोनकर्ता सचिन शिंदे को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।