कोलकाता रेप-मर्डर मामले के विरोध में देशभर में आज डॉक्टरों की 24 घंटे की हड़ताल
नई दिल्ली, 17 अगस्त - कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में डॉक्टरों की 24 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज से शुरू हो गई है। IMA की ओर से इसका अह्वान किया गया है। आईएमए का कहना है कि हड़ताल के दौरान कोई नियमित ओपीडी, वैकल्पिक सर्जरी नहीं होगी। 24 घंटे तक चलने वाले विरोध-प्रदर्शन के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और घायलों की देखभाल की जाएगी।
#कोलकाता रेप-मर्डर मामले के विरोध में देशभर में आज डॉक्टरों की 24 घंटे की हड़ताल