किसानों ने किया सभी फसलें MSP पर खरीदने के निर्णय पर CM का स्वागत

रादौर (कुलदीप सैनी), 18 अगस्त - प्रदेश सरकार द्वारा सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा के बाद किसान उत्साहित है। आज रादौर से गुजर रहे सीएम नायब सैनी के काफिले को रुकवा भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानो ने मंडी चौंक पर उनका स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में सीएन नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में  फैसला लिया था, इसके अलावा इस बार बारिश कम होने के कारण किसानों को फसल पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ा है, इसलिए कैबिनेट में ये भी निर्णय लिया गया था कि प्रति एकड़ किसानों को दो हजार रुपए की राशि देने फैसला लिया गया था, जिसके तहत 525 करोड़ रुपए जारी कर दिया गया है। इसके बाद भी जिन किसानों का पंजीकरण होगा उनको भी दो हजार के हिसाब से दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि पुरे देश में सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने का ऐतिहासिक फैसला हरियाणा सरकार ने किया है।  

#किसानों ने किया सभी फसलें MSP पर खरीदने के निर्णय पर CM का स्वागत