हरियाणा रोडवेज़ की बस के टायर हुए धूंआ-धूंआ, सवारियों में डर का माहौल
कलायत (बीरभान निर्मल), 12 जनवरी - हरियाणा रोडवेज सिरसा डीपो की बस के पीछे वाले टायरों में धूंआ-धूंआ होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। जी हां हम बात कर रहे हैं। कलायत बस स्टैंड की, सैकड़ों बसों का आवागमन यहां होता है। लेकिन सायं के समय जब चंडीगढ़ से चलकर सिरसा के लिए हरियाणा रोडवेज़ की बस कलायत बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां पर खड़ी सभी सवारियां बस के नीचे वाले हिस्से में धूंऐ को देखते हैरान थे। बस ड्राइवर ने नीचे उतर कर सवारियों को नीचे उतरने को कहा। सभी सवारियों को और दूसरी बस में सुरक्षित बैठाया गया।
हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की बस के पीछे वाले टायरों में धूंआ व लगनें के बारे में बस के ड्राइवर नरवैल सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ से सवारियों को लेकर सिरसा के आना था तो थाना टोल प्लाजा के पास मुझे बस में कुछ दिक्कत महसूस हुई। कैथल बस स्टैंड पर पहुंच कर मैंने वर्कशाप में चैक करवाया गया। और फिर मैंने सभी सवारियों को बस में बैठा कर जैसे ही बाता गांव के पास फिर से बस में दिक्कत महसूस हुई और मैं कलायत बस स्टैंड पर पहुंच गए। फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर काबू पा लिया गया।