दो साल से सड़क नहीं बनने से खफा ग्रामीणों ने किसानों के साथ किया रोड जाम

यमुनानगर (कुलदीप सैनी), 23 अगस्त - यमुनानगर के ससोली गांव में पिछले 2 साल से सीवरेज डालने को लेकर सड़क को उखाड़ा गया था जिसके बाद आज तक ना तो सड़क बनी और ना ही नालियां लिहाजा आज भारतीय किसान यूनियन और ग्रामीणों ने मिलकर रोड को जाम कर दिया। ऐसे में मौके पर पहुंचे ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी किसानों ने अपने साथ घंटो धरना स्थल पर बिठाए रखा जिसके बाद नगर निगम अधिकारी और पब्लिक हेल्थ के अधिकारी तक पहुंच गए लेकिन जिस पीडब्ल्यूडी अधिकारी को ग्रामीण बुलाना चाहते थे वह उसके बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि अब दो दिन का समय प्रशासन ने सड़क का समाधान करने के लिए लिया है। 

#दो साल से सड़क नहीं बनने से खफा ग्रामीणों ने किसानों के साथ किया रोड जाम