दिल्ली मेट्रो के फेज-III कॉरिडोर पर सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली सेवाएं इस रविवार से सुबह 6 बजे से शुरू होंगी

नई दिल्ली, 23 अगस्त - दिल्ली मेट्रो ने एक सूचना में कहा, रविवार को नियमित मेट्रो सेवाएं जो निम्नलिखित चरण-III कॉरिडोर पर सुबह 8:00 बजे से शुरू होती थीं, अब इस रविवार यानी 25 अगस्त 2024 से संशोधित की गई हैं और सुबर 6 बजे से शुरू होंगी। इन कॉरिडोर पर रविवार को सेवा शुरू करने के समय में संशोधन से न केवल इन कॉरिडोर के यात्रियों को बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों/आवेदकों को भी लाभ होगा, जो आमतौर पर रविवार को होती हैं। विस्तारित समय से उन्हें दिल्ली-एनसीआर में अपने गंतव्य केंद्रों तक निर्बाध और सुविधाजनक तरीके से पहुंचने में सुविधा होगी। मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सेवाएं नियमित समय सुबह 06:00 बजे से चलती रहेंगी।

#दिल्ली मेट्रो के फेज-III कॉरिडोर पर सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली सेवाएं इस रविवार से सुबह 6 बजे से शुरू होंगी