पुलिस हिरासत में आदिवासी के आत्महत्या करने पर मध्यप्रदेश के चार पुलिसकर्मी निलंबित

खंडवा, 24 अगस्त - मध्यप्रदेश के खंडवा में 32 वर्षीय एक आदिवासी ने पुलिस हिरासत में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि धर्मेंद्र को शुक्रवार को पंधाना पुलिस ने हिरासत में लिया था क्योंकि उसके पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल जब्त की गई थी।
 

#पुलिस हिरासत में आदिवासी के आत्महत्या करने पर मध्यप्रदेश के चार पुलिसकर्मी निलंबित