डेनमार्क की एक अदालत ने भारत के प्रत्यर्पण अपील को खारिज किया
नई दिल्ली, 30 अगस्त - डेनमार्क की एक अदालत ने भारत के प्रत्यर्पण अपील को खारिज किया. डेनमार्क की एक अदालत ने भारत के उस अनुरोध को खारिज (Arm Smuggler Niels Holcs Extradite Case) कर दिया है, जिसमें उन्होंने 29 साल पुराने हथियार तस्करी मामले के आरोपी नील्स होल्क के प्रत्यर्पण की अपील की थी. कोर्ट ने गुरुवार को इस अपील को खारिज कर दिया.
#डेनमार्क