जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, नागपुर किया गया डाइवर्ट
नई दिल्ली, 1 सितम्बर - इंडिगो की फ्लाइड में बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर के लिए डाइवर्ट किया गया है। बम की धमकी जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट में मिली। इंडिगो ने इस संबंध में अधिकृत बयान भी जारी किया है। इंडिगो के अनुसार जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E 7308 को बम की धमकी के कारण नागपुर डायवर्ट कर दिया गया है। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू कर दी गई है।
#जबलपुर
# हैदराबाद
# फ्लाइट
# बम
# नागपुर