बीजेपी विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी: हेमंत सोरेन

रांची, 5 सितम्बर - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गुरुवार को आलोचना करते हुए उस पर अन्य दलों के विधायकों और सांसदों की ‘‘खरीद-फरोख्त’’ करने का आरोप लगाया। सोरेन ने दावा किया कि इस साल विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी राज्य से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यदि लोग उन्हें (बीजेपी) नकार भी दें तो भी वे विधायकों, सांसदों को अपने पाले में कर लेते हैं और सरकार बनाने के लिए विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं या उन्हें जेल में डाल देते हैं।