अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के बेटे हंटर ने आरोपों को स्वीकार किया 


वाशिंगटन, डीसी, 6 सितम्बर -अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन ने संघीय कर मामले में आरोपों को स्वीकार कर लिया है। हंटर का यह निर्णय बृहस्पतिवार को तब आया, जब संघीय कर मामले में जूरी चयन शुरू होने वाला था, जिसमें उन पर करों में कम से कम 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया था।

#अमेरिका