विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर चाचा महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, 10 सितम्बर - ओलंपियन पहलवान और जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के अंकल महावीर फोगाट ने कहा कि उसने पेरिस ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में अयोग्य हो गईं। यह मेरी निजी राय है कि उसे 2028 ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहिए। स्वर्ण पदक मेरा सपना है, वह तो नहीं मिली लेकिन भारत के लोगों ने उसे बहुत प्यार दिया और लोगों को उससे स्वर्ण पदक की उम्मीद थी। जिसस लोगों को दुख हुआ लेकिन सबको मुझे और लोगों को उम्मीद थी इस बार नहीं लेकिन 2028 में वह स्वर्ण पदक लाएगी। उसने जो ये राजनीति में आने का फैसला लिया है, उससे मैं दुखी हूं। अगर वह यह फैसला 2028 ओलंपिक के बाद लेती तो बढ़िया होता। 

#विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने पर चाचा महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया