Engineer Rashid जेल में थे तो उम्मीदवार किसने उतारे? यह सोचने वाली बात है : Mehbooba Mufti
                                                               
                                    
शोपियां (जम्मू-कश्मीर), 11 सितम्बर - पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इंजीनियर राशिद को ज़मानत मिलने पर कहा कि इंजीनियर राशिद को ज़मानत मिली लेकिन उन्हें सत्र के दौरान ज़मानत मिलनी चाहिए थी ताकि वे आवाम की बात करते। हम चाहते हैं कि उनके जैसे बाकी के जो लोग जेलों में बंद हैं उन्हें भी रिहा किया जाना चाहिए। शक तो होता है क्योंकि अभी तक उन्हें रिहा नहीं किया गया था, जो हमारे नौजवान जेलों में बंद हैं उनसे उनके मां-पिता को मिलने की भी इज़ाजत नहीं है।
#Engineer Rashid जेल में थे तो उम्मीदवार किसने उतारे? यह सोचने वाली बात है : Mehbooba Mufti
                                
                
                
                

 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
               
               
               
               
               
               
               
              