फिल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' को दर्शकों का मिल रहा खूब प्यार 

चंडीगढ़, 15 सितंबर- 'अरदास सरबत दे भले दी' की टीम सिनेमाघरों में भी पहुंच रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शक खूब जैकारे लगा रहे हैं। शो हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं। 

#फिल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' को दर्शकों का मिल रहा खूब प्यार