एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत पांचवीं बार बना चैंपियन
बीजिंग, 17 सितंबर- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जुगराज के निर्णायक गोल से चीन को 1-0 से हराकर पांचवीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। भारत और चीन के बीच मैच पहले तीन क्वार्टर तक गोलरहित बराबरी पर चल रहा था, लेकिन चौथे क्वार्टर में जुगराज ने फील्ड गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस तरह भारतीय टीम बढ़त लेने में सफल रही। इसके बाद भले ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम कोई और गोल नहीं कर पाई, लेकिन चीन को बराबरी का गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।