ये लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है, यह विचारधारा की लड़ाई है- राहुल गांधी
अंबाला (हरियाणा), 30 सितम्बर - विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा सरकार का पहला कदम है, यहां बदलाव तो होगा लेकिन जब दिल्ली में सरकार आएगी, मैं जानना चाहता हूं कि गरीबों की जेब में कितना पैसा जा रहा है और उनकी जेब से कितना पैसा निकल रहा है और मैं इसे छोड़ने वाला नहीं हूं। यहां(हरियाणा में चुनाव लड़ रही) जितनी भी छोटी पार्टियां हैं, वे सभी भाजपा की पार्टी हैं। उनका रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है। लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ न्याय है, तो दूसरे तरफ अन्याय। यह मोदी जी की सरकार नहीं है। यह अडानी की सरकार है। हमें हरियाणा में अडानी जी जैसे लोगों की सरकार नहीं चाहिए। हमें हरियाणा में किसानों और गरीबों की सरकार चाहिए।