"मैं चाहता हूं कि अंतर्राष्ट्रीय टी-20 को खत्म कर दिया जाए": न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज कॉलिन मुनरो


नई दिल्ली, 2 अक्टूबर -  हरारे में हाल ही में संपन्न हुए ज़िम एफ्रो टी10 टूर्नामेंट के दौरान बात करते हुए, मुनरो ने फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट बनाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की लड़ाई, न्यूजीलैंड क्रिकेट सर्किट के नए सितारे जो भविष्य के सुपरस्टार बन सकते हैं, उनके पसंदीदा टी20 बल्लेबाजों और जो रूट, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन में से उनके पसंदीदा 'फ़ैब फ़ोर' बल्लेबाज़ों पर चर्चा की।साल के न्यूजीलैंड बैटर कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। मुनरो ने टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुने जाने के बाद ये फैसला लिया है।2020 से न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। हालांकि, उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया था। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर भी विचार किया गया था।इसकी पुष्टि न्यूजीलैंड के कोच ग्रे स्टीड ने की है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप टीम चयन के दौरान मुनरो के नाम पर भी विचार किया गया था, लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की टीम में जगह नहीं बन रही थी।मुनरो ने तीनों फॉर्मेट मिला कर 123 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 13 विकेट भी लिए हैं।

#न्यूजीलैंड
#कॉलिन मुनरो