हम किसान के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे - पीएम मोदी
नई दिल्ली 4 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में DAP का दाम बढ़ रहा है,आसमान छू रहा है। दुनिया में जो दाम चल रहे हैं अगर उस हिसाब से हमारे किसान को खरीदना पड़ता तो वो बोझ में ऐसा दब जाता कि किसान कभी खड़ा ही नहीं हो पाता,लेकिन हमने निर्णय किया कि हम किसान के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे और सब्सिडी बढ़ाकर DAP का दाम स्थिर रखा है। हमारी सरकार की नीयत, नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं।
#पीएम मोदी