बीते डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है- पीएम मोदी
नई दिल्ली, 23 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज आपकी जीवन की नई शुरुआत हो रही है। आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है मैं आप सभी को बधाई देता हूं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है ये अपने आप में रिकॉर्ड है।
#पीएम मोदी