आभी भी मुकेश राजपूत जी के सर पर सूजन है- गिरिराज सिंह
नई दिल्ली, 22 दिसंबर - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "आभी भी मुकेश राजपूत जी के सर पर सूजन है। वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। प्रताप सारंगी जी को भी चक्कर आने लगते हैं। उस दिन उन्होंने (प्रताप सारंगी) कहा कि राहुल गांधी जी ने ऐसा व्यवहार किया जैसे कोई बाउंसर करता हो। ये घटना शर्मसार करने वाली है। आप नेता विपक्ष हैं बाउंसर नहीं हैं। आपने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली है ये अच्छी बात है। वे जानबूझकर झगड़ा करने गए थे। ये उचित नहीं था, इनकी जान चली जाती, भगवान ने बचा लिया।
#गिरिराज सिंह