श्रीनगर में स्थित मशहूर डल झील की सतह पर जमी बर्फ

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)  23 दिसंबर - जम्मू कश्मीर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जहाँ तक कश्मीर की बात है तो ठंड के असर में और तेजी आई है। पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। ऐसे में शीत लहर की चपेट में आने से डल झील की सतह जम गई है। वहीं डल झील में सैलानी शिकारा की सवारी का मजा ले रहे हैं। कुदरती खूबसूरती के बीच ठंडी हवा के झोंके सैलानियों को डल झील की ओर खींच रहे हैं। 

#श्रीनगर
# डल झील