जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह इलाके में सीआरपीएफ की तरफ से इंटर-स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

भद्रवाह, 1 दिसंबर - जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक इंटर-स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया। इस आयोजन का  उद्देश्य युवाओं  को खेलों के प्रति प्रेरित करने के साथ उन्हें सकारात्मक दिशा में प्रोत्साहित करना था। टूर्नामेंट में स्थानीय स्कूलों के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया, दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, और इस आयोजन को स्थानीय लोग व अभिभावक भी सराह रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं का जोश और जज्बा तो बढ़ता ही है, साथ ही उन्हें अपने खेल हुनर को निखारने के लिए एक प्लेटफॉर्म मिल रहा है।

#जम्मू-कश्मीर