केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का ब्यान
दिल्ली, 18 दिसंबर - केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक की खबरों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेरी कोई बैठक नहीं है। अगर कोई बैठक होगी तो आपको पता चल जाएगा। बहुत सारे मुद्दे हैं जिन पर गृह मंत्री के साथ बात करनी है। जम्मू-कश्मीर अभी एक केंद्र शासित प्रदेश है, हम राज्य के दर्जे की उम्मीद कर रहे हैं। EVM पर उन्होंने कहा कि अगर किसी को EVM के बारे में शिकायत है तो पूरे साल रहनी चाहिए। वो शिकायत सिर्फ तब जाहिर नहीं हो सकती जब आप हार जाते हैं...अगर EVM नहीं तो क्या?
#केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का ब्यान