जम्मू-कश्मीर: रियासी में सुरंग टी-33 का निर्माण पूरा

रियासी (जम्मू-कश्मीर), 14 दिसंबर - उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना ने एक मील का पत्थर हासिल कर लिया है क्योंकि रियासी में सुरंग टी-33 का निर्माण पूरा हो गया है। ट्रायल और समाप्ति के बाद ट्रेन जल्द ही कश्मीर के लिए रवाना होगी। 

#जम्मू-कश्मीर: रियासी में सुरंग टी-33 का निर्माण पूरा