श्रद्धालुओं ने भारतीय भूभाग से पहली बार कैलाश चोटी के दर्शन किए
पिथौरागढ़ 3 अक्टूबर तीर्थयात्रियों ने पहली बार भारतीय भूभाग में पुराने लिपुलेख दर्रे से भगवान शिव का निवास मानी जाने वाली पवित्र कैलाश चोटी के बृहस्पतिवार को दर्शन किए।इससे पहले, श्रद्धालुओं को कैलाश चोटी के दर्शन के लिए तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र की यात्रा करनी पड़ती थी ।
#भारतीय भूभाग