प्रधानमंत्री मोदी 10-11 अक्टूबर को लाओ PDR के वियनतियाने का करेंगे दौरा
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर - लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफान्डोन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-11 अक्टूबर को लाओ PDR के वियनतियाने का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 21वें ASEAN-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसकी मेजबानी लाओ PDR कर रहा है, जो ASEAN का वर्तमान अध्यक्ष है।
#प्रधानमंत्री मोदी 10-11 अक्टूबर को लाओ PDR के वियनतियाने का करेंगे दौरा