प्रजातंत्र के समारोह से पूर्व शहीदों को याद कर मिलता है मार्गदर्शन - श्याम सिंह राणा
रादौर (कुलदीप सैनी), 10 अक्टूबर - रादौर से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्याम सिंह राणा ने आज नगर पालिका पार्क में स्थित महाराणा प्रताप व काम्बोज धर्मशाला में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीद है की दशहरे तक समारोह का आयोजन किया जाए। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में राणा ने कहा कि सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। पत्रकारों से बातचीत में विधायक श्यामसिंह राणा ने कहा कि शहीदों व महापुरुषों की शहादत की बदौलत की देश आजाद हुआ और यहां लोकतंत्र की स्थापना हुई। इसलिए जब भी प्रजातंत्र का समारोह हो तो ऐसे महापुरुषों को याद करना चाहिए, जिनसे हमें मार्गदर्शन मिलता है। एक सवाल के जवाब में राणा ने कहा कि जनसेवक को जनता के पास जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र की समस्याओं के बारे उसे पता चल सके और उसके बाद लोगों में भी जनसेवक के प्रति कोई नाराज़गी नहीं रहती। वहीं उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बारे जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीद है की दशहरे तक समारोह का आयोजन किया जाए। वही एक अन्य सवाल के जवाब में राणा ने कहा कि सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है।