दिल्ली में ज़हरीली हवा से लोग परेशान, AQI 373 पर पहुंचा
नई दिल्ली, 4 नवंबर - सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली में आज का AQI 373 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। कल के मुकाबले आज दिल्ली की हवा और खराब हो गई है। कल 361 था, लेकिन आज बढ़कर 373 हो गया है। दिल्ली के तमाम इलाकों में AQI 400 के ऊपर है। सबसे ज्यादा आनंद विहार में 432 है।