छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू
नई दिल्ली, 5 नवंबर - छठ पर्व या षष्ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक आस्था का बड़ा पर्व है। दिवाली के 6 दिनों बाद छठ पूजा की शुरुआत होती है। छठ पूजा 5 नवम्बर से नहाय-खाय के साथ शुरूहे । इसके बाद छठ पर्व चार दिनों तक चलते हुए खरना, संध्या अर्घ्य, प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ 8 नवम्बर को समाप्त हो जाएगा। दिल्ली: छठपूजा पर्व के प्रथम दिन 'नहाय खाय' के अवसर पर श्रद्धालु कालिंदी कुंज छठ घाट पर अनुष्ठान के लिए एकत्रित हुए।