समाजवादी पार्टी लोगों की आस्था से खेलने वाली पार्टी है- सीएम योगी
गाजियाबाद, 8 नवंबर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पहले ये(उपचुनाव) चुनाव 13 नवंबर को था लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान किया और चुनाव की तारीख टाल दी। अक्सर ऐसा होता है कि चांद न दिखे तो ईद की छुट्टी बदल दी जाती है और सरकार उस हिसाब से छुट्टी घोषित करती है, गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है। लेकिन जब संवैधानिक संस्था द्वारा हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तारीख बदली गई तो जनता खुश हुई लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया। समाजवादी पार्टी लोगों की आस्था से खेलने वाली पार्टी है, बहन-बेटियों की सुरक्षा से खेलने वाली पार्टी है, व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है।