राजधानी में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में
नई दिल्ली, 14 नवंबर- दिल्ली में हवा की गुणवत्ता आज गंभीर श्रेणी में पहुंच गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार पहुंच गया। आज सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सबसे अधिक 567 दर्ज की गई, जबकि पंजाबी बाग में 465 और आनंद विहार में 465 दर्ज की गई। राजधानी में भी ठंड ने दस्तक दे दी है। धुंध और कोहरे के कारण सुबह 8 बजे एयरपोर्ट पर ज़ीरो विजिबिलिटी थी, जबकि कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 125 से 500 मीटर के बीच थी।
#राजधानी में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में